8वीं क्लास में पढ़ने वाले वैभव का IPL में तूफानी डेब्यू! Google CEO सुंदर पिचाई भी रह गए हैरान
क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट IPL का हर सीज़न कुछ नया लेकर आता है, लेकिन इस बार आईपीएल में एक ऐसा लम्हा आया जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया – और यहां तक कि Google के CEO सुंदर पिचाई भी खुद को इसे नोटिस करने से नहीं रोक पाए। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जो अभी महज़ आठवीं क्लास में पढ़ते हैं, ने 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया और आते ही क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली।
सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर की तारीफ – "सुबह उठकर आठवीं क्लास के बच्चे को खेलते देखा!"
सुबह-सुबह सुंदर पिचाई ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "Woke up and watched an 8th grader make his IPL debut... what a start!"
Woke up to watch an 8th grader play in the IPL!!!! What a debut! https://t.co/KMR7TfnVmL
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 19, 2025
सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही नहीं, अब तो टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे बड़े नाम भी वैभव की बल्लेबाज़ी के दीवाने हो चुके हैं!
वैभव का पहला ही शॉट बना चर्चा का विषय
डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को स्टाइलिश छक्का जड़ने वाले वैभव ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप यशस्वी जायसवाल के साथ 85 रन की रही, जिसने संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स को मज़बूत शुरुआत दी।
इतिहास रचने की ओर एक और कदम
वैभव सूर्यवंशी को इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। और अब डेब्यू में ही उन्होंने ये दिखा दिया कि क्यों उन पर इतना भरोसा जताया गया। मैच के दौरान संजय मांजरेकर ने लाइव कमेंट्री में कहा कि यह पारी निश्चित रूप से वैभव के माता-पिता के लिए गर्व का पल है। उन्होंने वैभव की समझदारी और बेखौफ खेल की जमकर तारीफ की। हालांकि उनकी शानदार पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 2 रन से मैच हार गई, लेकिन वैभव ने अपने पहले मैच में जो छाप छोड़ी है, वो भविष्य के लिए बेहद खास संकेत है।
यह भी पढ़ें:
दिशा पाटनी IPL के इवेंट में तलाकशुदा क्रिकेटर संग आईं नजर, अफेयर की उड़ी अफवाह
IPL 2025: आईपीएल में पंजाब का बड़ा कारनामा, सबसे छोटे टारगेट का किया सफलतापूर्वक बचाव
टूटे हाथ-पैर लेकर स्टेडियम पहुंचा IPL फैन, लखनऊ को चीयर करने का जुनून देख लोग हैरान
.