नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
12:49 PM Aug 24, 2025 IST | Surya Soni
चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

Cheteshwar Pujara Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा अब टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नज़र नहीं आएंगे। टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा रखने वाले चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। चेतेश्वर पुजारा का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज़ों में शामिल किया जाता हैं। पिछले काफी समय से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

भारतीय जर्सी पहनना गौरव की बात: चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी। चेतेश्वर पुजारा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि 'जब मैंने क्रिकेट का सफर शुरू किया था, तब ये सोचा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा। अनमोल मौके, अनुभव, जीवन का उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव। भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार पूरी ताकत लगाना, इसे शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। लेकिन जैसा कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। पूरे आभार के साथ मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं।

चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई सालों तक प्रमुख भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास की घोषणा की। अगर उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। उनके बल्ले से टेस्ट मैचों में 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी चेतेश्वर पुजारा ने खास कीर्तिमान अपने नाम किया था। वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ हैं। पुजारा ने 278 फर्स्ट क्लास मैचों में 21301 रन बनाए।

काफी समय से नहीं मिली टीम में जगह

चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ सालों में लगातार घरेलू क्रिकेट और काउंटी में रन बना रहे थे। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में उन्हें जगह नहीं मिल पाई। पुजारा ने भारतीय टीम के लिए अंतिम टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेला था। इसके बाद उन्हें वापस टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। अब पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

Tags :
Cheteshwar PujaraCheteshwar Pujara newsCheteshwar Pujara retirementCheteshwar Pujara retirement newsCheteshwar Pujara retires

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article