नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला, अफगान टीम ने दिया 274 रनों का लक्ष्य

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया है।
06:50 PM Feb 28, 2025 IST | Surya Soni

AUS vs AFG LIVE Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अहम मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान (AUS vs AFG LIVE Score) के लिए इस मैच में युवा बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह अटल ने सर्वाधिक 85 रन बनाए और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 67 रनों की शानदार पारी खेली।

अफगान टीम ने दिया 274 रनों का लक्ष्य

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 273 रनों का स्कोर बनाया हैं। सेदुकुल्लाह अटल और अजमत ओमरजई की शानदार पारियों की बदौलत अफगानिस्तान की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। अंतिम ओवरों में अजमत ओमरजई ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 63 गेंदों में 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 1 चौका लगाया।

सेदुकुल्लाह अटल शतक से चूके

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया है। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के जल्दी आउट होने के बाद सोदिकुल्लाह अटल ने पारी को संभाला। सोदिकुल्लाह अटल ने अपनी इस पारी में 95 गेंदों में 85 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े। हालांकि वो शतक बनाने से चूक गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया-मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन

अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
AFG Vs AUSafg vs aus live scoreafghanistan vs ausraliaaus vs afg live scoreaus vs afg live updatehashmatullah shahidiIbrahim ZadranICC Champions Trophy 2025Josh InglisSteven Smith

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article