नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर बड़ा विवाद!, पाकिस्तान ने किसी भी स्टेडियम में नहीं लगाया भारत का झंडा

बता दें आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं।
02:27 PM Feb 17, 2025 IST | Surya Soni
बता दें आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं।

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी एक बार फिर विवादों में फंसती नज़र आ रही है। एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शर्मनाक हरकत की। बता दें आईसीसी ने इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। जब से पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है तभी से विवाद खड़े हो रहे हैं। अब एक नया विवाद सामने आने से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई हैं।

भारत का झंडा नहीं लगाया

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लाहौर के गद्दाफी और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ सभी 7 देशों के टीमों के झंडे लगा दिए गए हैं लेकिन भारत का झंडा नहीं लगाया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। बुधवार को पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी।

पीसीबी ने बताई इसके पीछे की वजह!

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे की वजह भी सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं कि पाकिस्तान के दो स्टेडियम का पुनर्निर्माण हुआ है। इसके बाद अब आईसीसी कि इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने पर पाकिस्तान ने आईसीसी सहित सात देशों के झंडे स्टेडियम में लगाए हैं। लेकिन पाकिस्तान ने किसी भी स्टेडियम में भारत के झंडे नहीं लगाए हैं। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच पाकिस्तान के किसी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। ऐसे में भारत का झंडा दुबई के स्टेडियम में लगाया जाएगा।

8 साल के बाद होने जा रही हैं चैम्पियंस ट्रॉफी

बता दें आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 2017 में हुआ था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Champions Trophy 2025CT25NO Indian Flag At KarachiNo Indian Flag at LahoreNo Indian flag in Karachi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article