नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज़ों में शुमार जोश इंगलिश भी इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
11:18 AM Oct 17, 2025 IST | Surya Soni
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज़ों में शुमार जोश इंगलिश भी इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Cameron Green ruled out: ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत बढ़ती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुक्रवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब खबर आई कि उनके टीम के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। फिलहाल पहले वनडे मैच सिर्फ एक दिन बचा है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के पांच खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं।

पूरी सीरीज से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ होने वाली ये वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि वनडे विश्वकप में मिली हार का चुकता करने के इरादे से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंची है। लेकिन इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दो मजबूत खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इसमें पैट कमिंग्स के साथ कैमरून ग्रीन का नाम भी जुड़ गया है। इन दोनों के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी काफी कमजोर नज़र आ रही है।

दो बड़े खिलाड़ी पहले मैच से बाहर

ऑस्ट्रेलिया की टीम को वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा हैं। कंगारू टीम के लिए पहले मैच में प्रमुख स्पिनर एडम जम्पा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के सामने एडम जम्पा को गेंदबाज़ी का काफी अनुभव है, लेकिन वो अपनी पत्नी के पास रहने के लिए लौट गए हैं, क्योंकि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनके अलावा पहले मैच में एलेक्स कैरी भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

जोश इंगलिश दो मैच से हट गए

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज़ों में शुमार जोश इंगलिश भी इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले कुछ समय से जोश इंगलिश जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे। कई बड़े खिलाड़ियों के सन्यांस लेने के बाद से इंगलिश ने बल्लेबाज़ी में परिपक्वता दिखाई। लेकिन वो अब चोट के कारण पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जोश इंगलिश की जगह जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी

Tags :
Aus vs Ind 1st odiAus vs Ind 1st odi newsAus vs Ind ODI seriesAus vs Ind ODI series newsAus vs Ind ODI series updatesAustralia cricket newsAustralia ODI squad changesAustralia vs India ODI seriesCameron Green hindi newsCameron Green injuryCameron Green newsCameron Green ruled out

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article