बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले दो महीने तक पांच टेस्ट मैचों ये सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी। इसकी शुरुआत में फिलहाल 12 दिनों का समय शेष हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम का एलान इतने दिन पहले ही कर दिया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंग्स ही संभालेंगे। पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।
22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट:
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन पिछले काफी समय से होता आ रहा है। एशेज की तरह इस टेस्ट सीरीज का भी फैंस को काफी इंतज़ार रहता है। पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में दो युवा चेहरों को मौका मिला है। नाथन मैकस्वीनी और जोश इंगलिस को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है।
भारत ए के खिलाफ मैकस्वीनी की शानदार बल्लेबाज़ी:
बता दें घरेलू क्रिकेट में पिछले काफी समय नाथन मैकस्वीनी ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की है। जिसके चलते उनको अब इस बड़ी सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। भारत ए के खिलाफ भी मैकस्वीनी ने काफी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। ऐसे में अब इस खिलाड़ी को पर्थ टेस्ट के लिए टीम में चुना गया है। अब देखना होगा कि मैकस्वीनी को प्लेइंग 11 में जगह मिल पाती है या नहीं..?
टीम में शामिल चार तेज गेंदबाज:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज पर्थ टेस्ट से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान किया है। इसमें चार तेज़ गेंदबाज़ों को टीम में जगह मिली है। जिसमें कप्तान पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड को जगह मिली हैं।
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम