Dream11 को बड़ा झटका, बीसीसीआई के साथ टाइटल स्पॉन्सर की पार्टनरशिप खत्म
BCCI New Sponsor: हाल ही में केंद्र सरकार ऑनलाइन मनी गेम को बड़ा झटका दिया था। देश के युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए सरकार ने हाल ही में 'ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025' पारित किया था। इसके बाद Dream11 सहित कई ऑनलाइन मनी गेम बंद हो गए। अब फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम-11 को तगड़ा झटका लगा है। BCCI और Dream11 के बीच हुआ 358 करोड़ रुपये का प्रमुख प्रायोजन करार समय से पहले ही खत्म हो गया है।
कौन होगा नया टाइटल स्पॉन्सर..?
ये देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया एशिया कप में अब बिना टाइटल स्पॉन्सर के खेलते नज़र आएगी या इससे पहले बीसीसीआई किसी बड़ी कंपनी के के साथ टाइटल स्पॉन्सर के रूप में करार करती है। टीम इंडिया के साथ इस करार के लिए टाटा, रिलायंस, अदाणी जैसी कंपनियां या फिर नए दौर की फिनटेक फर्में जैसे जीरोधा और ग्री संभावित दावेदार हो सकती हैं।
एशिया कप से पहले मिलेगा नया टाइटल स्पॉन्सर..?
फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप की तैयारी में जुटी है। ड्रीम 11 के पीछे हटने के बाद अब सभी की निगाहें नए टाइटल स्पॉन्सर पर रहेगी। बता दें टाइटल स्पॉन्सर से बीसीसीआई को काफी कमाई भी होती है। ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर बीसीसीआई इसको लेकर क्या बड़ा फैसला लेती है..? ड्रीम-11 ने 2023 में BCCI का लीड स्पॉन्सर बनने का अधिकार हासिल किया था, जब उसने बायजू (Byju’s) की जगह ली थी।
ऑनलाइन मनी गेमिंग का खेल हुआ खत्म
देश में हर दिन लाखों-करोड़ रूपये के ऑनलाइन मनी गेमिंग कारोबार हो रहा था। लेकिन अब सरकार ने इसको लेकर गंभीरता दिखाई और ऑनलाइन मनी गेमिंग के कारोबार का लगभग खेल खत्म कर दिया। युवा ऑनलाइन मनी गेमिंग के जाल में फंस रहा था, कई घर परिवार इसके चक्कर में बर्बाद हो रहे थे। ऑनलाइन गेमिंग बिल में साफ प्रावधान किया गया है कि देश में किसी भी प्रकार के ऑनलाइन जुए, बेटिंग और रियल मनी गेम्स की अनुमति नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.