• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी जानकारी...

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें गुरुवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक के बाद एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला लिया...
featured-img

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें गुरुवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक के बाद एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा सामने आ सकती है। इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली है। लेकिन इसके बावजूद इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के मुकाबले यूएई में खेले जा सकते हैं। चलिए जानते हैं एशिया कप 2025 से जुड़ी तमाम जानकारी...

Asia Cup 2025

फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर!

क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। इस बार टूर्नामेंट में पिछले संस्करण की छह टीमों की जगह आठ टीमें खेलेंगी। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेल जा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान वैन्यू को लेकर विवाद नज़र आया है। इस बार भी भारत की मेजबानी में मुकाबले यूएई में खेले जा सकते हैं।

एसीसी की बैठक में हुआ निर्णय!

एशिया कप को लेकर गुरूवार को ढाका में एसीसी की बैठक हुई। इस बैठक के बाद सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई यूएई में एशिया कप की मेजबानी करने पर अपनी सहमति दे दी है। बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हुए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली बैठक में हिस्सा लिया। इस साल सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप का आयोजन टी-20 प्रारूप में होगा। इस की शुरुआत 8 सितंबर से होने की उम्मीद है, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जा सकता है।

Asia Cup 2025

एशिया कप में आठ टीमें लेंगी हिस्सा

इस टूर्नामेंट का आयोजन हर दो साल से किया जाता है। इस साल होने वाले एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा ले सकती है। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीम शामिल है। इस बार टूर्नामेंट टी20आई फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

Asia Cup 2025

आखिरी बार भारत बना चैम्पियन

बता दें एशिया कप वनडे और टी-20 फॉर्मट में खेला जाता है। इस बार 2026 में होने वाले टी-20 विश्वकप को देखते हुए इसका आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जाएगा। आखिरी बार साल 2023 में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया था। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम भी है, जिसने 16 संस्करणों में से आठ बार खिताब जीता है।

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन

भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज