नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आईपीएल प्लेऑफ के वेन्यू में बड़ा बदलाव, फाइनल मैच इस मैदान पर खेला जाएगा

बता दें फाइनल के साथ ही प्लेऑफ मैचों को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं।
11:59 AM May 21, 2025 IST | Surya Soni
बता दें फाइनल के साथ ही प्लेऑफ मैचों को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं।

IPL 2025: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। तीन टीमों ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली है। जबकि मुंबई और दिल्ली के बीच आखिरी लड़ाई जारी है। इस बीच मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चलिए जानते हैं प्लेऑफ मैचों के साथ फाइनल मैच के वेन्यू से जुड़ी पूरी जानकारी...

फाइनल मैच इस मैदान पर खेला जाएगा

बीसीसीआई ने शेष मुकाबलों के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी, लेकिन फाइनल और प्लेऑफ के वेन्यू नहीं बताए थे। अब फाइनल मैच को कोलकाता के ईडेन गार्डेंस से बदलकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना तय किया हैं। आईपीएल ने अपने बयान में बताया कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मौसम और अन्य कारणों के चलते प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू में बदलाव किया है।

पीसीए स्टेडियम में होंगे दो बड़े मुकाबले

बता दें फाइनल के साथ ही प्लेऑफ मैचों को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं। बीसीसीआई के संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक चंडीगढ़ का पीसीए स्टेडियम 29 मई को क्वालिफायर-1 और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी करेगा। अब तक पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।

मुंबई-दिल्ली में चौथे स्थान के लिए टक्कर

आईपीएल प्लेऑफ के लिए तीन टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया हैं। जबकि चौथे स्थान के लिए अब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के लिए अब सभी मैच करो या मरो के हैं। ऐसे में जो भी टीम यहां से बेहतर प्रदर्शन करेगी उसका प्लेऑफ में पहुचने का चांस ज्यादा होगा।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
BCCICricket News in HindiIpl 2025ipl final matchNarendra Modi stadiumschedule for ipl 2025 playoffs

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article