नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बाबर आज़म ने वनडे में किया बड़ा कारनामा, सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।
09:28 PM Feb 14, 2025 IST | Surya Soni

Fastest to 6000 runs: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कराची में ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा हैं। इस मैच में पाकिस्तान (Fastest to 6000 runs) की हालत बेहद ख़राब नज़र आ रही हैं। कीवी टीम के सामने पाक टीम सिर्फ 242 रनों पर ही ढेर हो गई। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने एक बड़ा मुकाम हासिल करते हुए विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

बाबर आज़म ने वनडे में किया बड़ा कारनामा

अपनी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने वनडे में बड़ा कारनामा कर दिखाया। इस मैच में 10 रन बनाने के साथ ही बाबर आज़म ने अपने 6 हज़ार रन पूरे कर लिए थे। इसके साथ ही वो हासिम अमला के साथ संयुक्त रूप से सबसे 6 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया। बाबर आजम सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने के मामले में हासिम अमला के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। बाबर ने 123 इनिंग में यह बड़ा कारनामा किया है।

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। हालांकि उनके कई रिकॉर्ड बाबर आज़म ने अपने नाम किए। अब एक बार फिर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 6 हज़ार रन के मामले में भी आज़म कोहली से आगे निकल गए। विराट कोहली ने 144 मैच की 136 इनिंग में वनडे क्रिकेट में 6000 रन बनाए थे। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था।

242 रनों पर ढेर हुई पाकिस्तान की टीम

कराची में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा हैं। इस मैच में कीवी गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 242 रनों पर समेट दिया। इस मैच में पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया। बाबर आज़म ने इस मैच 29 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Babar Azambabar Azam fastest 6000 runsfastest 6000 odi runshashim amla baba Azampakistan vs new zealand odi series finalvirat kohli babar azam

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article