विश्वकप के ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ एलान, एलिसा हिली के पास रहेगी कमान
World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप इस महीने के आखिर में शुरू होने जा रहा है। इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास रहेगी। इसको लेकर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस बार विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की कमान एलिसा हिली संभालेंगी। जबकि उपकप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा को सौंपा गया है। विश्वकप के लिए चुनी गई इस टीम में 2 चोटिल खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।
पांच खिलाड़ियों को पहली बार मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद है। जबकि पांच युवा चहेरों को टीम में जगह मिली है, जो पहली बार विश्वकप में खेलती नज़र आएगी। इसमें सोफी मोलिनयु्क्स, फोबी लीचफील्ड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वारेहम और किम गार्थ के नाम शामिल है। पहली बार विश्वकप में हिस्सा ले रही इन खिलाड़ियों पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अधिक रहेगी। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
चोटिल खिलाड़ियों की वापसी
विश्वकप के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो चोटिल खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रही जॉर्जिया वारेहम और डार्सी ब्राउन को वनडे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है। जबकि सोफी मोलिनयु्क्स को जनवरी में घुटने में चोट लग गई थी और वह काफी समय तक टीम से बाहर रहीं। वर्ल्ड कप से पहले भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान किया है।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एलिसा हिली (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर,किम गार्थ, ग्रैस हैरिस, एलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, सोफी मोलिनयुक्स, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वारेहम।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी