नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, गाबा टेस्ट से भी रहेंगे बाहर कप्तान पैट कमिंस

Ashes 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला गाबा मैदान पर खेला जाएगा। पांच टेस्ट मैचों इस ऐतिहासिक सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब दूसरे टेस्ट...
09:56 AM Nov 28, 2025 IST | Surya Soni
Ashes 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला गाबा मैदान पर खेला जाएगा। पांच टेस्ट मैचों इस ऐतिहासिक सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब दूसरे टेस्ट...

Ashes 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला गाबा मैदान पर खेला जाएगा। पांच टेस्ट मैचों इस ऐतिहासिक सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। पर्थ टेस्ट से बाहर रहे कप्तान पैट कमिंस अब चोट के कारण गाबा टेस्ट से भी बाहर रहेंगे। गाबा टेस्ट मैच में एक बार फिर टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालते नज़र आएंगे।

पैट कमिंस नहीं हुए पूरी तरह फिट

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे हैं। चोट के कारण वो पर्थ टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि पैट कमिंस गाबा टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गाबा टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने अभी पूरी तरह से अपनी फिटनेस को हासिल नहीं किया है।

एडिलेड टेस्ट में करेंगे वापसी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस फिटनेस को लेकर जानकारी दी गई है। कमिंस को दो हफ़्तों के लिए फिटनेस पर ध्यान देने के लिए समय दिया गया है। कमिंस के एडिलेड टेस्ट में वापसी की उम्मीदें लगाई जा सकती हैं। कमिंस के अलावा दूसरे टेस्ट मैच में जोश हेज़लवुड नहीं टीम में शामिल नहीं होंगे। इस टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क के पाद तेज गेंदबाज़ी का जिम्मा रहेगा।

गाबा टेस्ट के लिए कंगारू टीम:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर

Tags :
Ashes 2025-26aus vs engAUS vs ENG Pink Ball Test MatchAustralia Cricket TeamAustralia Vs EnglandCricket newsJosh HazelwoodPat CumminsSteve Smith

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article