नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन का हुआ निधन, अपनी टीम को बनाया था चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन का निधन हो गया।
09:36 AM Aug 16, 2025 IST | Surya Soni
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन का निधन हो गया।

Bob Simpson Death: क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन का निधन हो गया। बॉब सिम्पसन ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। सिम्पसन ने साल 1957 से 1978 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैच खेलकर 4869 रन बनाए और 71 विकेट लिए। अब उनके निधन से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में शोक की लहर दौड़ गई।

संन्यास से वापसी कर चौंकाया था

बता दें बॉब सिम्पसन बल्ले और गेंद से काफी उपयोगी खिलाड़ी माने जाते थे। लेकिन साल 1968 में उन्होंने अचानक से क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन उसके 10 साल बाद 41 साल की आयु में बॉब सिम्पसन ने संन्यास से वापसी कर सभी को चौंकाया था। उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह बिखरी हुई नज़र आ थी, तब बॉब सिम्पसन ने आकर टीम को फिर से ताकत दी।

अपनी टीम को बनाया था चैंपियन

सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम में अपनी खास भूमिका निभाई। सिम्पसन का टेस्ट करियर दो दशकों से भी अधिक समय तक चला। उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की, जिसमें 12 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली और टीम को 1987 विश्वकप में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

तिहरा शतक लगाने वाले पहले टेस्ट कप्तान

बॉब सिम्पसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज थे। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान पहला तिहरा शतक सिम्पसन ने ही बनाया था। उनके रिकॉर्ड की बराबरी करीब 60 साल बाद साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने ज़िम्बाव्बे के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर की। बॉब सिम्पसन साल 2000 में राजस्थान की रणजी टीम के लिए बतौर सलाहकार की भूमिका भी निभा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

Tags :
Bob SimpsonBob Simpson passed awayBob Simpson statswho is Bob Simpson

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article