नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

AUS W vs SA W: अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, सेमीफाइनल मैच आठ विकेट से रौंदा

AUS W vs SA W: महिला टी-20 विश्वकप में गुरूवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुबई के मैदान पर पहले सेमीफाइनल मैच (AUS W vs SA W) में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से था। इस मैच...
09:49 AM Oct 18, 2024 IST | Surya Soni
AUS W vs SA W: महिला टी-20 विश्वकप में गुरूवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुबई के मैदान पर पहले सेमीफाइनल मैच (AUS W vs SA W) में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से था। इस मैच...
featuredImage featuredImage

AUS W vs SA W: महिला टी-20 विश्वकप में गुरूवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुबई के मैदान पर पहले सेमीफाइनल मैच (AUS W vs SA W) में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। जबकि अफ्रीका की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इस मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच गई है। छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का महिला टी-20 का सफर खत्म हो गया।

अफ्रीका की धमाकेदार बल्लेबाज़ी:

इस मैच में अफ्रीका की तरफ से उनके खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। पहले उनकी गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया। इसके बाद बल्लेबाज़ी में पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। इस मुक़ाबले में अन्नेका बोश नाबाद 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली। बोश ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उनका साथ कप्तान लौरा वोलवार्ड के 42 रनों की पारी खेलकर बखूबी दिया।

अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर:

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 में पिछले 15 मैचों से अजेय थी। लेकिन सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ दिया। इससे पहले इसी साल ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने ही हराया था। बता दें इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उनकी खिलाड़ियों ने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया।

विश्वकप में पहली हार के साथ बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया:

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हिली का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका रहा। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम सेमीफाइनल से पहले लगातार चार जीत दर्ज कर चुकी थी। लेकिन एक ही हार के साथ उसका सातवीं बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार 15 जीत का सिलसिला टूट गया।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
AUS W vs SA WAUS W vs SA W 2024AUS W vs SA W Day Semi FinalAUS W vs SA W Live ScoreAUS W vs SA W Women T20 World Cup Semi Final MatchAustralia vs South Africa Today MatchICCT20 WC Semi Final

ट्रेंडिंग खबरें