WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का एलान, तेम्बा बावुमा बने रहेंगे कप्तान
WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के सामने इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम टक्कर लेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। इसके कुछ समय बाद अफ्रीका की टीम का एलान भी हो गया। बता दें साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को लॉर्डस में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम का ऐलान किया है। तेम्बा बावुमा को टीम की कमान सौंपी गई है।
इस धाकड़ गेंदबाज़ की हुई वापसी
खिताबी मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम में एंगिडी को भी शामिल किया है। ग्रीन की तरह एंगिडी भी करीब नौ महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। एंगिडी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए काल बना सकते हैं। एंगिडी अपनी तेज़ उछाल भरी गेंदों से लॉर्ड्स की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपा सकते हैं।
अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर
बता दें इस बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीका की टीम चुनौती पेश करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी छह में से चार सीरीज जीतकर लगातार दूसरे WTC फाइनल में जगह बनाई। इसने 2023 एशेज में इंग्लैंड के साथ 2-2 और 2023-24 के घरेलू समर में वेस्टइंडीज के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। दक्षिण अफ्रीका 12 टेस्ट में 8 जीत के साथ 69.44 के पॉइंट प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 19 मैचों में 13 जीत के साथ 67.54 का अंक प्रतिशत था।
साउथ अफ्रीकी टीम-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कोर्बिन बोश्च, डोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एंगिडी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, रियान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स काइल वैरीयेने।
ये भी पढ़ें:
आरसीबी को बड़ा झटका, आईपीएल के बाकी मैच नहीं खेलेंगे जोश हेज़लवुड!
गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ेंगे ये दो बड़े खिलाड़ी, लौट चुके थे स्वदेश
.