एशेज सीरीज: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
AUS vs ENG Perth Test: दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट में अगर किसी सीरीज का सबसे ज्यादा इंतज़ार क्रिकेट फैंस को रहता है तो वो एशेज सीरीज ही है। एशेज 2025 का आगाज शुक्रवार यानी आज से हो गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट मैच में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का रहा है खराब रिकॉर्ड
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का रिकॉर्ड ख़राब ही रहा है। ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 टेस्ट में से इंग्लैंड ने 13 गंवाए और दो ड्रॉ खेले हैं, जबकि एक भी जीत नहीं मिल सकी। आखिरी बार 2010-11 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था। ऐसे में इस बार इंग्लैंड की टीम अपने ख़राब रिकॉर्ड को सुधारने का प्रयास करना चाहेगी।
1877 में हुई थी एशेज सीरीज की शुरुआत
क्रिकेट में एशेज सीरीज सीरीज को काफी अहम माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच करीब 150 साल से लगातार इस सीरीज का आयोजन हो रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी। एशेज शब्द का पहली बार इस्तेमाल अगस्त 1882 में द स्पोर्टिंग टाइम्स में छपे एक व्यंग्यात्मक श्रद्धांजलि लेख में हुआ था। जब इंग्लैंड की टीम पहली बार घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया - उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड - बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें:
क्रिकेट में फिर हुआ बड़ा उलटफेर, जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया
रोहित शर्मा को झटका, डेरिल मिचेल बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज