Asia Cup 2025: श्रीलंका ने किया टीम का एलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी
Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही हैं। इसको लेकर सभी देश अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर रहे हैं। पाकिस्तान, भारत, ओमान और अफ़ग़ानिस्तान के बाद अब श्रीलंका ने भी अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। एशिया कप 2025 में श्रीलंका की टीम अपना पहला मुकाबला 13 सितंबर को खेलेगी। एशिया कप की टीम में स्पिनर वानिंदु हसरंगा की वापसी हुई है। जबकि टीम की कमान चरिथ असलांका संभालेंगे।
श्रीलंका भी है खिताब की दावेदार
एशिया कप में सबसे मजबूत टीमों में टीम इंडिया का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन पुराने रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो पता चलता है कि श्रीलंका की टीम भी खिताबी दावेदार है। श्रीलंका इससे पहले 2023 में हुए पिछले एशिया कप के फाइनल में पहुंचा था. उसने 2022 में यूएई में खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर श्रीलंका के फैंस को अपनी टीम से बड़ी जीत की उम्मीद रहेगी।
वानिंदु हसरंगा की वापसी निर्णायक
श्रीलंका की टीम के लिए सबसे अनुभवी खिलाडियों में शुमार वानिंदु हसरंगा की वापसी से टीम को ताकत मिलेगी। हसरंगा ने 79 टी20 मुकाबलों में 131 विकेट हासिल किए हैं। बल्ले से हसरंगा दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। वो चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब एशिया कप से पहले उनकी वापसी से फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। उनके अलावा श्रीलंका की इस टीम में महेश थीक्षाना और दुनीथ वेल्लालेज के रूप में दो स्पिनर शामिल किए गए हैं।
एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की टीम:
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीडु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी