Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, जायसवाल-अय्यर को नहीं मिली जगह
Asia Cup 2025: एशिया के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को हो गया। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया। एशिया कप की इस टीम में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली। एशिया कप का 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबूधाबी में खेला जाएगा।
जसप्रीत बुमराह की वापसी
भारतीय टीम के एलान के बाद बुमराह के फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं। टीम इंडिया का ये स्टार गेंदबाज़ एक बार फिर टी-20 क्रिकेट में खेलता नज़र आएगा। भारत की टी20 टीम में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वापसी हुई। ऐसे में इस एशिया कप में टीम इंडिया की गेंदबाज़ी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।
जायसवाल-अय्यर को नहीं मिली जगह
एशिया कप के लिए टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला। एशिया कप-2025 के लिए जब टीम का एलान हुआ तो उसमें यशस्वी जायसवाल और अय्यर का नाम नहीं देखकर फैंस को तगड़ा झटका लगा। जायसवाल-अय्यर लगातार अच्छा कर रहे हैं और हर फॉर्मेट में रन बनाकर दिखा रहे हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी