एशिया कप में आज भारत की यूएई से होगी भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...
IND vs UAE: एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार से हो चुका है। एशिया कप में दूसरा मुकाबला भारत बनाम यूएई होने वाला है। इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में काफी भारी नज़र आ रहा है। लेकिन यूएई की टीम भी पिछले कुछ मैचों ने अच्छी लय में नज़र आ रही है। एशिया कप में दूसरी बार भारत का मुकाबला यूएई से होने जा रहा है। इससे पहले हुए मैच में टीम इंडिया ने बड़े अंतर से यूएई को हराया था।
दुबई में होगी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत
भारत और यूएई के बीच बुधवार को एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दुबई में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। ऐसे में भारत और यूएई की टीम एक-एक एक्स्ट्रा स्पिनर को टीम में शामिल कर सकती है। इस मुकाबले में ओस फेक्टर भी काफी देखने को मिल सकता है।
भारत-यूएई मैच का लाइव टेलीकास्ट
एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला जाना है जो कि भारत और यूएई के बीच दुबई में होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यानी आधे घंटे पहले 7:30 बजे टॉस का सिक्का उछलेगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू , आसिफ खान, अर्यांश शर्मा, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), सिमरनजीत सिंह, ध्रुव पराशर, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद फारूक, मतीउल्लाह खान।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.