आईसीसी ने दिया PCB को बड़ा झटका, खारिज की मैच रेफरी को हटाने की मांग
Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान की टीम और उनका क्रिकेट बोर्ड बौखला चुका हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम पहली बार आमने-सामने हुई। इस मैच में भारत ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। लेकिन अब आईसीसी ने मैच रेफरी को हटाने की मांग को खारिज कर दिया है।
आईसीसी ने दिया PCB को बड़ा झटका
दुबई में खेल गए मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया। इस बात से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी नाराजगी दिखी। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संदेश दे दिया कि आगे भी जब पाकिस्तान से मैच होगा तो हाथ नहीं मिलाया जाएगा। इससे नाराज होकर पीसीबी ने मैच रेफरी की आईसीसी से शिकायत कर दी। जहां आईसीसी ने पाकिस्तान की मैच रेफरी को हटाने की मांग को खारिज करते हुए तगड़ा झटका दिया।
एशिया कप का बॉयकॉट करेगी पाकिस्तान..?
बता दें पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत के दौरान कहा था कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तो वो एशिया कप का बॉयकॉट करेगी। अब स्थिति साफ़ हो गई है कि आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग को गलत बताते हुए खारिज कर दिया। अब अगर पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट करती है तो यूएई के खिलाफ होने वाले 17 सितंबर को मैच में नहीं खेलेंगे।
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा..?
सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने साफ लिखा- "कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं। हम पहलगाम के परिवारों और अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं।" इस पोस्ट में उन्होंने यह जताया कि हैंडशेक ना करना सिर्फ विरोध या बुरा व्यवहार नहीं है, बल्कि यह एक इशारा है कि दर्द और संवेदनाएं उनसे जुड़ी हैं।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी