एशिया कप फाइनल: दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, जानें..
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर आज एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीत के लिए दोनों टीमें पूरी ताकत लगा देगी। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी नज़र आ रहा हैं। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका हैं जब भारत और पाकिस्तान की फाइनल में भिड़ंत हो रही हैं। चलिए जानते हैं दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड...
दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:
एशिया कप का फाइनल मुकाबला कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा। भारत और पाकिस्तान बीच होने वाला एशिया कप का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई की पिच पर इस बार स्पिनर्स और तेज़ गेंदबाज़ों को बराबर मदद मिल रही हैं। जबकि बल्लेबाज़ भी क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के साथ रन बना रहे हैं। ज्यादातर मैचों में यहां दूसरी पारी में ओस फैक्टर अहम साबित हुआ है। इसलिए यहां चेज करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है।
भारत-पाक हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को होगा। अगर इससे पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 11 मैच अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच जीत पाया है। इस एशिया कप में 2 बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई है, दोनों बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है।
फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मुकीम
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पहली बार फाइनल में होगी भारत-पाक की भिड़ंत, टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल आज, जानें लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारी