Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने दर्ज की शानदार जीत, हांगकांग की लगातार दूसरी हार
Asia Cup 2025: एशिया कप में इस बार हांगकांग की टीम को भी शामिल किया गया है। लेकिन हांगकांग की टीम अपने पहले दो मैचों में हार के साथ एशिया कप से बाहर हो गई है। गुरूवार को आबू धाबी में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 143 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवाकर टारगेट को हासिल कर लिया।
हांगकांग की लगातार दूसरी हार
एशिया कप में हांगकांग की टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैच में स्थिति में कोई बदलाव दिखाई नहीं दिया। एशिया कप में मिली लगातार दो हार से हांगकांग की टीम का सफर खत्म हो गया। इस मैच में हांगकांग की तरफ से निजाकत खान ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि जीशान अली ने 30 रनों की शानदार पारी खेली।
बांग्लादेश ने दर्ज की शानदार जीत
एशिया कप में बांग्लादेश ने जीत के साथ खाता खोला है। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य था। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके आउट होने के बाद तौहीद हृदॉय ने नाबाद 35 रन बनाकर टीम को जीत के पार पहुंचा दिया। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाज़ी में रिशाद हुसैन-तंजीम हसन साकिब ने 2-2 विकेट चटकाए।
हार का बदला भी किया चुकता
बता दें इस मैच से पहले बांग्लादेश और हांगकांग की टीम के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया था। साल 2014 में हुए उस मुकाबले में हांगकांग ने उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया था। उस हार का बदला अब बांग्लादेश ने 11 साल बाद चुकता कर दिया।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.