ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, एशेज के पहले टेस्ट से बाहर हुए हेज़लवुड
Josh Hazlewood News: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का रोमांच देखने को मिलेगा। एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से खेला जाना है। फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी एशेज सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर हैं। एशेज के पहले टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसको ऑस्ट्रेलिया को लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं।
हेज़लवुड को हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी
बता दें ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलने के दौरान जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई। जिसके चलते वो पहले टेस्ट तक पूरी तरह फिट नहीं होंगे। हेजलवुड अब तक अपने टेस्ट करियर में 295 विकेट ले चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एशेज के दूसरे टेस्ट मैच तक हेज़लवुड फिट होकर वापसी कर सकते हैं।
सीन एबॉट भी चोट की वजह से बाहर
इस बार इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलेगी। पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज बेहद रोमांचक होती हैं। जोश हेजलवुड से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक और प्रमुख गेंदबाज़ सीन एबॉट भी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। हालांकि सीन एबॉट के रिप्लेसमेंट में माइकल नेसर को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ अभी हेज़लवुड के रिप्लेसमेंट का एलान होना बाकी हैं।
पैट कमिंस भी पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की शुरुआत मुश्किल भरी रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के 3 तेज गेंदबाज़ चोट के कारण पर्थ टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें पीठ की चोट से उभर रहे कप्तान पैट कमिंस भी पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनके बाद सीन एबॉट का बाहर होना भी टीम के लिए बड़ा झटका था। लेकिन अब हेज़लवुड की इंजरी ने ऑस्ट्रेलिया की परेशानी काफी बढ़ा दी हैं।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.
