नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी

Ashes 2025 Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं। इस टेस्ट मैच के पहले दिन ख़राब शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड ने 300 रनों के पार अपना स्कोर पहुंचा...
05:32 PM Dec 04, 2025 IST | Surya Soni
Ashes 2025 Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं। इस टेस्ट मैच के पहले दिन ख़राब शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड ने 300 रनों के पार अपना स्कोर पहुंचा...

Ashes 2025 Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं। इस टेस्ट मैच के पहले दिन ख़राब शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड ने 300 रनों के पार अपना स्कोर पहुंचा दिया। पहले दिन के खेल समाप्ति तक इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए थे। रूट ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे एशेज 2025 सीरीज के दूसरे मुकाबले में सेंचुरी लगाकर टीम को संकट से निकाला।

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी

पिछले काफी समय से इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जो रूट शतक लगाने में कामयाब नहीं हो रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर तो उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला था। लेकिन अब उन्होंने गाबा के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए यह कारनामा कर दिखाया। ऑस्ट्रेलिया में रूट ने अपना पहला टेस्ट साल 2013 में खेला था। लेकिन अब उनके बल्ले से शतक 12 साल बाद आया हैं।

इंग्लैंड की पारी को संकट से निकाला

गाबा टेस्ट मैच में पहले ही दिन इंग्लैंड ने सिर्फ 5 रन पर दो विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद रूट ने मोर्चा संभाला। रूट ने पहले जैक क्रॉली के साथ 117 रनों की अहम साझेदारी की। क्रॉली के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स के साथ छोटी साझेदारियां निभाई। कठिन हालात में खेली गई उनकी ये संयमित पारी उन्हें शतक तक ले गई।

अंतिम विकेट के लिए हो चुकी हैं 61 रनों की साझेदारी

इस मैच की पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाज़ी की। लेकिन उसके बाद रूट ने सारा खेल ही बदल के रख दिया। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 264/9 हो चुका था, लेकिन उसके बाद अंतिम विकेट के लिए रूट और आर्चर में 61 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 325 रन बना लिए हैं। रूट 135 रन पर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें:

एक बार फिर स्टेडियम में दिखेंगे एमएस धोनी!, रांची में बढ़ाएंगे टीम इंडिया जोश

एमएस धोनी के घर डिनर पर पहुंचे विराट कोहली, खुद कार ड्राइव करके होटल तक छोड़ा

Tags :
ashes 2025-26 brisbaneengland vs australia second testjoe root 40th test centuryjoe root centuryjoe root first test century in australiaJoe Root Test Recordsmost test hundreds listricky ponting test centuries

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article