नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एलिसा हीली का लगातार दूसरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

AUSW vs BANW: महिला वनडे विश्वकप में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब की तरफ बढ़ रही है। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में से चार में जीत हासिल करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की...
08:40 AM Oct 17, 2025 IST | Surya Soni
AUSW vs BANW: महिला वनडे विश्वकप में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब की तरफ बढ़ रही है। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में से चार में जीत हासिल करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की...

AUSW vs BANW: महिला वनडे विश्वकप में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब की तरफ बढ़ रही है। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में से चार में जीत हासिल करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। विशाखापट्टनम के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर अपने विजय अभियान को जारी रखा। इस मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 199 रनों का टारगेट रखा था। जिसको ऑस्ट्रेलिया (AUSW vs BANW) ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

एलिसा हीली का लगातार दूसरा शतक

इस वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ भी एलिसा हीली ने दमदार शतक जड़ा। इस मैच में एलिसा हिली ने 77 गेंदों पर 20 चौकों की सहायता से नाबाद 113 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। इस महिला विश्वकप कप में यह उनका लगातार दूसरा शतक हो गया। हिली के अलावा इस मैच में फोएबे लिचफिल्ड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 72 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए।

सोभना मोस्ट्री की शानदार बल्लेबाज़ी

ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश के लिए जीत कल्पना से परे थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने बांग्लादेश की बल्लेबाज़ सोभना मोस्ट्री की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने इस मैच में संयम भरी पारी खेलते हुए 80 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। उनके साथ रूबीया हैदर ने 59 गेंदों पर 44 रन बनाए। इन दोनों की पारी की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने अपना स्कोर 198 रनों तक पहुंचाया।

अंक तालिका में टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस विश्वकप में सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है। पिछले पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने यह दिखा भी दिया है। भारत के खिलाफ 330 रनों का विशाल टारगेट चेज करके ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ताकत दिखाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में 4 जीत और 1 रद्द मुकाबले से कुल 9 अंक अर्जित किए हैं। इसके साथ ही अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर बरक़रार है।

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, एक साथ दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

रोहित शर्मा से क्यों छिनी गई कप्तानी..? देखें कैसा रहा वनडे में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड

Tags :
Alyssa HealyAlyssa Healys centuryBAN W vs AUS WBAN W vs AUS W newsBAN W vs AUS W scorecardBangladesh vs Australiacricket hindi newscricket latest newsCricket newsCRICKET SAMACHARCricket World Cup 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article