कोलकाता नाइटराइडर्स का आईपीएल में ख़राब प्रदर्शन, कप्तान रहाणे का आया बड़ा बयान सामने..
Ajinkya Rahane: आईपीएल के इस सीजन में केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का जिम्मा सौंपा था। लेकिन उनके नेतृत्व में टीम इस सीजन में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई। केकेआर की टीम इस सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई, जबकि इससे पहले उनकी टीम ने खिताब अपने नाम किया था। रविवार को खेले गए मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से जीत दर्ज की। यह आईपीएल इतिहास में कोलकाता की सबसे बड़ी हार है।
कप्तान रहाणे का आया बड़ा बयान सामने..
हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि ''यह सीजन हमारी टीम के लिए काफी कठिन रहा। लेकिन हमारे पास कई मौके भी आए थे लेकिन हम उन्हें भुना नहीं पाए। हमारे पास ऐसे मौके आए थे जिन्हें हम भुनाते तो पॉइट्स टेबल में पहले या दूसरे स्थान पर भी रह सकते थे। लेकिन हमें कोई अफसोस नहीं, इस सीजन से बहुत कुछ सीखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हम अगले साल और भी अधिक मजबूत होकर वापस आएंगे।
चैंपियन कोलकाता आठवें स्थान पर रही
इस सीजन रहाणे की कप्तानी में केकेआर की टीम ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया। पिछली बार की चैम्पियन टीम इस सीजन में प्लेऑफ तो दूर टॉप-5 में भी जगह नहीं बना पाई। आईपीएल 2025 में केकेआर ने 14 मैचों में सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। टीम ने पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही।
हैदराबाद ने 110 रनों से दी मात
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इसमें हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के बदौलत में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 18.4 ओवर में 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया