• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे चोटिल, खुद दिया अपनी इंजरी पर अपडेट

IPL 2025: आईपीएल में केकेआर की टीम के लिए दिल्ली के खिलाफ जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
featured-img

IPL 2025: आईपीएल में केकेआर की टीम के लिए दिल्ली के खिलाफ जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। लेकिन दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में केकेआर को बड़ा झटका लगा है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। उसके बाद वह बाकी के मैच में फील्ड में नहीं दिखे और सुनील नरेन ने कप्तानी की।

अंजिक्य रहाणे ने दिया अपनी इंजरी पर अपडेट

केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने मैच में मिली जीत के बाद कहा कि ''13 ओवर के बाद सुनील जब गेंदबाजी करने आए और फिर उन्होंने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए और मुझे लगता है कि वो गेम चेंजिंग मोमेंट था। हम फिर भी कुछ रन शॉर्ट थे, वरुण, अनुकूल और रसल ने भी सुनील का भरपूर साथ दिया। हम पावरप्ले के बाद उनसे एक ओवर और 15 ओवर के बाद कुछ ओवर करवाने की रणनीति अपनाते हैं। मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा।''

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मंगलवार को खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। दिल्ली की टीम इसके जवाब में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसी ने 45 गेंदों पर 62 रन बनाए। केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन ने दो विकेट झटके और दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। इस तरह केकेआर की टीम ने दिल्ली को उसके घरेलू मैदान पर मात दी।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज