T20 World Cup 2026: कहां खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल..? जल्द होगा एलान
T20 World Cup 2026: आईसीसी ने अगले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से सौंपी हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में होगा, इसका पूरा शेड्यूल जल्द ही आईसीसी की तरफ से जारी किया जा सकता हैं। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम के सभी मुकाबले में श्रीलंका में खेले जा सकते हैं। जबकि इसका फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता हैं।
अहमदाबाद में होगा फाइनल..?
बता दें आईसीसी अगले कुछ दिनों में टी-20 विश्वकप का पूरा कार्यक्रम घोषित कर सकती है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को टी-20 विश्व कप 2026 के फाइनल की मेजबानी के लिए चयनित किया गया है। हालांकि अभी आईसीसी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं। लेकिन माना जा रहा हैं कि फाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना जाएगा।
कहां खेले जाएंगे मुकाबले..?
बता दें भारत और श्रीलंका में टी-20 विश्वकप के मैचों का आयोजन होगा। पाकिस्तान के सभी मुकाबले में श्रीलंका में होने तय माने जा रहे हैं। अगर स्टेडियम की बात करें तो भारत में होने वाले मुकाबले अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में हो सकते हैं। जबकि श्रीलंका के 3 स्टेडियमों पर मैच खेले जाएंगे, उनको लेकर अभी नाम तय नहीं हुए हैं।
कोलंबो में होगा भारत और पाकिस्तान मुकाबला..?
इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के मैच को कोलंबो में कराया जा सकता हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है और BCCI ने शेड्यूल ICC को भेजा है। ICC ने स्पष्ट किया है कि अगर श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसके मैच कोलंबो में होंगे। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो मुकाबला किसी तटस्थ स्थल पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी
एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
.
