• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान का बड़ा धमाका, हांगकांग को 94 रनों से हराया

अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर जीत से शुरुआत की।
featured-img

Asia Cup T20: एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार से हो गया। एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की भिड़ंत हांगकांग से हुई। इस मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर जीत से शुरुआत की। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हांगकांग के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा था, इसके जवाब में में हांगकांग की टीम 94 रनों पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान की एशिया कप में यह सबसे बड़ी जीत हो गई।

अजमतुल्लाह उमरजई का तूफानी अर्धशतक

हांगकांग के खिलाफ अफगानिस्तान की शुरुआत इतनी खास नहीं रही थी। अफ़ग़ान टीम ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 73 रनों की पारी खेली। जबकि एक तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान के लिए टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। अजमतुल्लाह ने सिर्फ 20 गेंदों पर पांच छक्के और दो चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

94 रन पर ही ढेर हुई हांगकांग

हांगकांग को इस एशिया कप में सबसे कमजोर टीमों में आंका जा रहा है। ऐसे में जब इस टीम का सामना अफगानिस्तान से हो तो फिर जीत की संभावना भी काफी कम नज़र आती है। अफगानिस्तान के 189 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम सिर्फ 94 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में हांगकांग के नौ बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सिर्फ बाबर हयात ने 39 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नैब और फजलहक फारूकी ने दो-दो विकेट चटकाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार थी:-

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलाबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी.

हांगकांग : जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज