नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टक्कर, जानें कौनसी टीम का पलड़ा भारी

हाल ही में अफगानिस्तान ने दुबई में हुई वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
02:54 PM Feb 21, 2025 IST | Surya Soni

AFG Vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (AFG Vs SA) कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। वनडे विश्वकप में में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाई। भले ही कागजों में साउथ अफ्रीका की टीम काफी मजबूत नज़र आ रही है। लेकिन दूसरी तरफ अफगानिस्तान की उलटफेर करने में माहिर मानी जाती है।

अफगानिस्तान जबरदस्त फॉर्म में

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। हाल ही में अफगानिस्तान ने दुबई में हुई वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की वापसी अफगानिस्तान को मजबूत मिलेगी। जबकि उनके एक और ओपनर बल्लेबाज़ रहमतुल्लाह गुरबाज पहले से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

अफ्रीका के पास मजबूत बैटिंग लाइन अप

इस मैच में अफ्रीका अपने सबसे मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम के साथ मैदान पर उतर रही हैं। साउथ अफ्रीका ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से 4 वनडे सीरीज खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। लेकिन अफ्रीका की टीम में कई ऐसे बड़े नाम हैं, जो किसी भी मैदान पर तहलका मचा सकते हैं। हालांकि इस मैच में अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन नहीं खेल रहे हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद

साउथ अफ्रीकाः रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

ये भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
AfghanistanChampions TrophyChampions Trophy 2025SAvsAFGSouth Africa

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article