दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच हुई तगड़ी नोकझोंक, अंपायर्स ने कराया बीच-बचाव
IPL 2025: आईपीएल में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा में तगड़ी नोकझोंक देखने को मिली। बता दें अभिषेक शर्मा के आउट होते ही दिग्वेश राठी का सेलिब्रेशन दोनों के बीच टकराव की वजह बना। हालात इतने बिगड़े कि अंपायर्स को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।
आठवें ओवर में हुई तीखी बहस
बता दें हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर में दिग्वेश राठी गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सेट बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। अभिषेक शर्मा को आउट करते ही राठी ने अपना “नोटबुक सेलिब्रेशन” किया और फिर अभिषेक की तरफ इशारा भी किया। इसी बात पर अभिषेक भड़क गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से जीती सनराइजर्स
अभिषेक शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी तूफानी पारी से टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 20 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। उनकी इस पारी की बदौलत सनराइजर्स ने 206 रन का विशाल लक्ष्य 18.2 ओवर में महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। SRH की इस जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.