इंग्लैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम की घोषणा जल्द, इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान
India A Team: टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी है। इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय-ए टीम को तीन वार्मअप मैच भी खेलने हैं। इसमें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलना है। जबकि एक मैच इंग्लैंड की सीनियर टीम के खिलाफ होगा। इन तीन मुकाबले के लिए बीसीसीआई जल्द ही स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है।
इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान
इंग्लैंड दौरे को लेकर बीसीसीआई हेडक्वार्टर में सेलेक्टर्स की एक दिन पहले को मीटिंग हुई थी। उस मीटिंग में सेलेक्टर्स ने इंडिया-ए टीम के लिए अधिकतर खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए गए हैं। उम्मीद है कि इंडिया-ए की घोषणा 13 मई को की जाएगी। भारतीय-ए टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी जा सकती हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार खेल का प्रदर्शन कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए का कप्तान बनाने की बात चल रही है।
करुण नायर को मिलेगी टीम में जगह
बता दें इंडिया-ए में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों के के लिए कई बड़े नाम शामिल किए जा सकते हैं। इसमें एक नाम घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर का भी जुड़ा हुआ हैं। जिन्हें स्क्वाड में शामिल किया जाना लगभग तय है। इसमें एक बड़ा नाम तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह हैं। आकाशदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी टीम इंडिया के सदस्य थे।
टीम इंडिया का ऐलान 23 मई को!
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान 23 मई को होने की संभावना है। 23 मई या इससे पहले सिलेक्टर्स टीम का चयन करने बैठेंगे। इसके अलावा विराट कोहली को रिटायरमेंट से मनाने पर भी बात चल रही है। बता दें भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी, जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया