आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला, नंबर-1 पर काबिज हैं 5 प्लेयर्स
ICC Rankings: भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। जिसका आखिरी मुकाबला गुरूवार यानी आज से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग (ICC Rankings) जारी की है। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला है। बता दें टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर बरक़रार है। जबकि टीम इंडिया वनडे और टी-20 में पहले स्थान पर काबिज है।
नंबर-1 पर काबिज हैं 5 प्लेयर्स
1. शुभमन गिल
टीम इंडिया के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शुभमन गिल का नाम शामिल है। इस समय टीम इंडिया की टेस्ट कप्तान शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। गिल आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में वनडे क्रिकेट में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
2. अभिषेक शर्मा
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने थोड़े ही समय में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई हैं। आईसीसी ने बुधवार को अपनी टी-20 रैंकिंग जारी की, जिसमें अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड पिछले एक साल से पहले पायदान पर बने हुए थे।
3. जसप्रीत बुमराह
दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में शुमार जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम का मान बढ़ा रहे हैं। बुमराह के नाम से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को पसीने छूट जाते हैं। जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं। उनके 898 रेटिंग पॉइंट्स हैं। अगर वनडे रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
नंबर-1 ऑलराउंडर में दो भारतीय
बता दें अगर दुनिया के सबसे शानदार ऑलराउंडर की बात करें तो टीम इंडिया के दो खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं। आईसीसी पुरुष टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं। वहीं टी20 में हार्दिक पांड्या दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं।
.