एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

Surya Soni
Published on: 21 Sept 2025 7:12 AM IST
एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
X
Asia Cup 2025: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। दुबई के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 168 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।

बांग्लादेश की रोमांचक जीत

दुबई के मैदान पर श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में बांग्लादेश ने शुरुआती झटका जल्दी ही झेल लिया जब नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को आउट किया। इसके बाद बांग्लादेश के सैफ हसन ने शानदार 61 रन और तौहीद हृदोय ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 58 रन बनाकर बांग्लादेश को शानदार जीत दिलाई। हृदोय ने मैच में 37 गेंदों का सामना किया और 58 रन बनाए।

कुछ ऐसी रही श्रीलंका की पारी

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था। इस मैच में श्रीलंका ने शुरूआती विकेट खोकर अपनी स्थिति कमजोर बना ली थी। लेकिन इसके बाद श्रीलंका के लिए दासुन शनाका ने धमाकेदार 64 रन की पारी खेली। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा महदी हसन ने 2 विकेट अपने नाम किए। ये भी पढ़ें: एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story