भारत-पाक सीमा पर जंग के हालात, पाकिस्तान को सता रहा है युद्ध का डर

Shiwani Singh
Published on: 3 May 2025 10:26 AM IST
भारत-पाक सीमा पर जंग के हालात, पाकिस्तान को सता रहा है युद्ध का डर
X
India-Pak War: पाकिस्तानी सेना (pakistani army) ने राजस्थान, पंजाब और गुजरात बॉर्डर पर Chinese SA-15 आर्टिलरी गनों की तैनाती कर दी है। साथ ही LoC पर हर रात हो रही भारी गोलीबारी से हालात और बिगड़ रहे हैं। पाकिस्तान (pakistan)  का 'हैमर स्ट्राइक' युद्धाभ्यास और तीन अलग-अलग एयरफोर्स एक्सरसाइज़ जैसे 'फिजा-ए-बद्र', 'ललकार-ए-मोमिन', और 'जर्ब-ए-हैदरी' इस बात का संकेत हैं कि वह जंग की तैयारी कर रहा है। https://www.youtube.com/watch?v=o6UPwrxsxWE&t=26s
Shiwani Singh

Shiwani Singh

Next Story