Zubeen Garg Death: मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का हुआ निधन, बॉलीवुड जगत में शोक की लहर

Surya Soni
Published on: 19 Sept 2025 4:49 PM IST
Zubeen Garg Death: मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का हुआ निधन, बॉलीवुड जगत में शोक की लहर
X
Zubeen Garg Death: बॉलीवुड जगत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। कई हिंदी फिल्मों में हिट गाने देने वाले सिंगर जुबिन गर्ग का निधन हो गया है। बता दें मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे के कारण हुआ। जुबिन गर्ग के निधन की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर है। जुबिन गर्ग ने फिल्म गैंगस्टर और कृष 3 जैसी फिल्मों में या अली और दिल तू ही बता जैसे हिट गाने गाए थे।

फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गए थे सिंगापुर

अनहोनी को कोई टाल नहीं सकता है, कुछ ऐसा ही सिंगर जुबिन गर्ग के साथ हुआ। जुबिन गर्ग नॉर्थ ईस्ट के एक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे, जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसके बाद जुबिन गर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान जुबिन मौत हो गई।

मेघालय में हुआ था जुबिन का जन्म

सिंगर जुबिन गर्ग के निधन बॉलीवुड जगत में मातम पसरा हुआ है। वो मशहूर सिंगर होने के साथ एक अच्छे अभिनेता भी थे। जुबिन का जन्म 18 नवंबर 1972 को मेघालय में हुआ था. असमिया भाषा के अलावा जुबिन ने बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम , मराठी , मिसिंग , नेपाली , ओडिया , संस्कृत जैसी लगभग 60 भाषाओं में गाने गाए थे। पिछले दो दशक में उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गाए थे।

असम के मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

जुबीन गर्ग के निधन पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज असम ने अपने सबसे प्रिय सपूतों में से एक को खो दिया। ज़ुबीन असम के लिए क्या मायने रखते थे, यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह बहुत जल्दी चले गए, यह जाने की उम्र नहीं थी।" ये भी पढ़ें:
Surya Soni

Surya Soni

Next Story