चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, कुछ ही देर में 21000 रु. टूटे भाव

Surya Soni
Published on: 29 Dec 2025 5:31 PM IST
चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, कुछ ही देर में 21000 रु. टूटे भाव
X
Silver prices crash: पिछले कुछ महीनों से सोने-चांदी के भाव में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। इस समय सोने-चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। सोने से ज्यादा निवेश लोग चांदी में करना पसंद कर रहे हैं। हालांकि सोमवार को चांदी में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ा झटका लगा हैं। चांदी के भाव सिर्फ एक घंटे में 21 हज़ार तक कम हो गए। फिलहाल जयपुर के सराफा बाजार में चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 2,33,120 रुपये के करीब पहुंच गए हैं।

2,54,174 रुपये तक पहुंच गए थे भाव

बता दें चांदी में पिछले छह महीनों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली हैं। हालांकि एक बार 180000 किलो के भाव से वापस 135000 रूपये प्रति किलोग्राम तक भाव पहुंच गए थे। लेकिन पिछले एक-दो महीनों में एक बार फिर चांदी के भाव आसमान को छू रहे हैं। सोमवार सुबह मार्केट ओपन होने से पहले चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 2,54,174 रुपये थे। लेकिन अब चांदी के भाव में बड़ी गिरावट से ग्राहकों के लिए अच्छी खबर हैं।

चांदी की इस बड़ी गिरावट के पीछे का कारण..?

सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का मार्च वायदा भाव जब 2,54,174 रुपये पर पहुंचा। सोमवार को मार्केट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला और चांदी महज एक घंटे के अंदर 21,500 रुपये प्रति किलो तक टूट गई। इसके पीछे सराफा बाजार के जानकार मानते हैं कि रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बड़े ट्रेडर्स ने अपना मुनाफा सेफ करने के लिए चांदी बेचना शुरू कर दिया। जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बड़ी गिरावट

बता दें सोने-चांदी के भाव इंटरनेशनल स्तर पर चलते हैं। अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव में बड़ी गिरावट का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला हैं। वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतें $80 प्रति औंस से गिरकर $75 पर आ गईं, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा। ये भी पढ़े: GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story