श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट, सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती

Surya Soni
Published on: 27 Oct 2025 12:55 PM IST
श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट, सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती
X
Shreyas Iyer Hospital News: भारत के वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में फील्डिंग के दौरान अय्यर को पसली में चोट लग गई थी। उसके बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती हैं। वह अभी इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में हैं।

इंटरनल ब्लीडिंग के चलते ICU में भर्ती

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां वे ICU में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ''श्रेयस को इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है। वे पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार के आधार पर उन्हें दो से सात दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि ब्लीडिंग के कारण इंफेक्शन फैलने का खतरा बना हुआ है।''

पसली में लगा था झटका

बता दें तीसरे वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने जब एलेक्स कैरी का कैच पकड़ा तो उनकी बाईं पसली में झटका लग गया। उसके बाद वो मैदान पर दर्द से कहराते हुए नज़र आए। हालांकि बाद में वो ड्रेसिंग रूम में चले गए। मैच के बाद अय्यर की सिडनी के हॉस्पिटल में जांच करवाई गई। बोर्ड ने रिपोर्ट्स सार्वजनिक नहीं की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर बाईं पसली में झटका लगा है, जिसकी वजह से उन्हें मैदान पर वापसी में समय लग सकता है।

ब्लड प्रेशर हो गया था ज्यादा कम: रिपोर्ट

बता दें श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जब शुरुआत में अय्यर को चोट लगी तो उसके ज्यादा गंभीर नहीं होने का अनुमान लगाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेकिन जब अय्यर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उनकी हालात गंभीर हो गई थी। उनका ब्लड प्रेशर ज्यादा कम हो गया, तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
Surya Soni

Surya Soni

Next Story