Operation Sindoor: ​कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका में बताया ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' क्यों रखा गया?

Amit
By Amit
Published on: 5 Jun 2025 12:02 PM IST
Operation Sindoor: ​कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका में बताया ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर क्यों रखा गया?
X
Shashi Tharoor On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा इन दिनों पूरी दुनिया में हो रही है। 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी सुनाने के​ लिए भारत ने अपने 'दूतों' को विदेशों में भेजा है। इसी कड़ी में इन दिनों कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका पहुंचा हुआ है, जहां शशि थरूर से 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम के पीछे की वजह पूछी गई। शशि थरूर ने जिस तरीके से इस सवाल का जवाब दिया उसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उन्होंने जिस तरीके से जवाब दिया है, उसे सुनकर पाकिस्तानी बौखला जाएंगे।
सिंदूर का बदला खून: शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में एक बातचीत में कहा, "यह कोई संयोग नहीं है कि सिंदूर का रंग चमकीला लाल (Shashi Tharoor On Operation Sindoor) है, जो खून के रंग से बहुत दूर नहीं है। एक हिंदी मुहावरा है 'खून का बदला खून'; यहां यह 'सिंदूर का बदला खून' था।"
शशि थरूर ने बताया 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम क्यों रखा गया? ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' क्यों रखा गया इस सवाल के जवाब में शशि थरूर ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार नाम था। हम इन क्रूर आतंकवादियों के बारे में बहुत सचेत थे, जिन्होंने पुरुषों को उनकी पत्नियों और बच्चों के सामने गोली मार दी, लेकिन महिलाओं को छोड़ दिया। और जब एक पत्नी चिल्लाई कि मुझे भी मार दो, तो उसे कहा गया। नहीं, तुम वापस जाओ और उन्हें बताओ कि हमने क्या किया है। उस भयानक आतंकवादी हमले में महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटा दिया गया था। हम सबसे पहले सिंदूर मिटाने की उस घटना का बदला लेना चाहते थे।" [caption id="attachment_91806" align="alignnone" width="1200"]
​​Shashi Tharoor On Operation Sindoor[/caption] ऑपरेशन सिंदूर की सफलता शशि थरूर ने कहा, "भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। भारत ने पाकिस्तान के 11 हवाई अड्डों पर भी हमले किए। पाकिस्तान ने खुद माना कि भारत के हमले इतने सटीक और बड़े थे कि वे दक्षिण के हैदराबाद से लेकर उत्तर-पश्चिम के पेशावर तक पहुंचे। सैटेलाइट तस्वीरों में स्पष्ट दिखा कि हवाई पट्टियों पर गड्ढे हो गए और कमांड सेंटर तबाह हो गए।"
ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor: राहुल गांधी के 'सरेंडर' वाले बयान पर बवाल के बीच शशि थरूर की एंट्री, बोले- भारत को किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं ये भी पढ़ें: AAP Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ACB का समन, जानिए क्या है पूरा मामला?
Amit

Amit

Next Story