PAK कोलंबिया में थरूर का तमाचा! आतंकियों पर शोक जताने वाली सरकार को आईना दिखाया, दुनिया देखती रह गई

Rajesh Singhal
Published on: 30 May 2025 12:04 PM IST
PAK कोलंबिया में थरूर का तमाचा! आतंकियों पर शोक जताने वाली सरकार को आईना दिखाया, दुनिया देखती रह गई
X
Shashi Tharoor: पाकिस्तान को बेनकाब करने का सिलसिला भारत की ओर से लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस समय कोलंबिया में है। वहां थरूर ने कोलंबियाई सरकार को सीधे तौर पर आड़े हाथों लिया। दरअसल, उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कोलंबिया की प्रतिक्रिया पर(Shashi Tharoor) गहरी निराशा जताई, जिसमें आतंकवाद से पीड़ितों के बजाय पाकिस्तान में भारतीय कार्रवाई से हुए जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की गई थी।

इनके बीच समानता नहीं हो सकती

दरअसल, पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमलों के बाद कोलंबिया ने जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की थी। इसका हवाला देते हुए थरूर ने कहा, 'हम अपने कोलंबियाई मित्रों से कहना चाहेंगे कि जो आतंकवाद फैलाते हैं और जो उसका प्रतिरोध करते हैं, उनके बीच कोई समानता नहीं हो सकती। जो हमला करते हैं और जो रक्षा करते हैं, उनके बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। हम केवल आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, और यदि इस पर कोई गलतफहमी है, तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं।

भारत चार दशकों से झेल रहा आतंकवाद

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 'हम कोलंबिया से इस मुद्दे पर विस्तार से बातचीत करने को बहुत इच्छुक हैं। हमारे पास, जैसा कि मैंने कहा, बहुत ठोस सबूत हैं। वास्तव में, जब यह आतंकी हमला हुआ, तो उसे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ नामक संगठन ने तुरंत जिम्मेदारी के साथ स्वीकार किया, जो कि पाकिस्तान के मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा का एक इकाई है।
जैसे कोलंबिया ने कई आतंकी हमलों का सामना किया है, वैसे ही भारत ने भी किया है। हम पिछले लगभग चार दशकों से बड़ी संख्या में हमलों को झेलते आ रहे हैं।' थरूर ने कहा, 'हमें कोलंबियाई सरकार की प्रतिक्रिया से थोड़ी निराशा हुई, जिसने भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई जनहानि पर गहरी संवेदना व्यक्त की, बजाय इसके कि वह आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताती।'थरूर की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कोलंबिया पहुंचा जो आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के भारत के दृढ़ संकल्प को व्यक्त करेगा। कोलंबिया में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कोलंबिया में भारत के राजदूत वनलालहुमा ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को व्यक्त करने के लिए एक सार्थक जुड़ाव की शुरुआत हुई। बोगोटा में अपने प्रवास के दौरान प्रतिनिधिमंडल कोलंबिया की कांग्रेस के सदस्यों, मंत्रियों और थिंक टैंक तथा मीडिया में अन्य प्रमुख वार्ताकारों के साथ बातचीत करेगा।'
यह भी पढ़ें: 
1 जून से नियमों में बड़ा बदलाव, भारत का आधा हिस्सा अनजान! सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ISI के इशारे पर पाकिस्तान में ट्रेनिंग, भारत का गद्दार पकड़ा गया, पूरी साजिश बेनकाब
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story