Share Market Update: शेयर बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी

Surya Soni
Published on: 27 Oct 2025 10:37 AM IST
Share Market Update: शेयर बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी
X
Share Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। त्योहारी सीजन के साथ शेयर बाजार में भी तेजी बरक़रार नज़र आ रही है। अब कारोबार सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों और मजबूत एफआईआई निवेश के चलते शुरुआती कारोबार में बाजार में खरीदारी का माहौल देखने को मिला।

सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त

सोमवार को शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ 84,297 के स्तर पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 25,843 के स्तर पर शुरुआत करने के बाद अब 76 अंक चढ़कर 25,871 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में तेजी का माहौल बना है क्योंकि निवेशकों को इस हफ्ते होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की रेट कट घोषणा से बड़ी उम्मीदें हैं।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर...

बता दें पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट का असर देखने को मिला था। लेकिन दिवाली के बाद सेंसेक्स और निफ़्टी के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स शेयर में रिलायंस, टाटा स्टील, भारतीय एयरटेल, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर शामिल हैं। जबकि कोटक बैंक, इन्फोसिस, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और अडानी पोर्ट्स के शेयर ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।

शुक्रवार को शेयर बाजार में हुई थी बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को काफी गिरावट देखने को मिली थी। इससे निवेशकों में काफी निराशा हुई थी। लेकिन अब नए कारोबार सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 344.52 अंक गिरकर 84,211.88 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 96.25 अंक घटकर 25,795.15 पर रहा। ये भी पढ़े: GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story