शेयर बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स में 270 अंक की बढ़त

Surya Soni
Published on: 31 Oct 2025 10:07 AM IST
शेयर बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स में 270 अंक की बढ़त
X
Share Market Update: शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुक्रवार यानी कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन थम गया। शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर ओपन हुआ, लेकिन कुछ ही देर में मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स सुबह 10 बजे के करीब 270 अंक की बढ़त के बाद 84,677 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है। जबकि निफ्टी भी 64.95 अंक की तेजी के साथ 25,942.80 अंक के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर...

आज के टॉप गेनर्स शेयर में मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टाइटन कंपनी और एसबीआई के शेयर शामिल हैं। जबकि मैक्स हेल्थकेयर, सिप्ला, एनटीपीसी, इंटरग्लोब एविएशन और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। इसके साथ ही बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

गुरूवार को हुई थी बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में गुरूवार को काफी गिरावट देखने को मिली थी। इससे निवेशकों में काफी निराशा हुई थी। लेकिन अब नए कारोबार सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 592 अंक गिरकर 84,404.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 176 अंक घटकर 25,877.85 पर रहा।
ये भी पढ़े:
GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story