आज से देशभर में नवरात्री की धूम, पीएम मोदी ने दीं पावन पर्व की शुभकामनाएं
Shardiya Navratri 2025: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गयी है। नवरात्रि में माँ दुर्गा की पूजा लोग लगातार नौ दिन और रात करते हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है। नवरात्री के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा होती है। इस पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने दीं पावन पर्व की शुभकामनाएं
नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए। जय माता दी! नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है। मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे।"नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष: पीएम मोदी
नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के साथ पीएम मोदी ने जीएसटी में बदलावों का जिक्र भी किया। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ''इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। जीएसटी बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।आज से भारत में जीएसटी 2.0 लागू
आज से भारत में जीएसटी 2.0 लागू हो गया है जिसमें 5% और 18% की नई दरें हैं। 12% और 28% की दरों को हटा दिया गया है। लक्जरी वस्तुओं पर 40% का टैक्स लगेगा जबकि रोजमर्रा की वस्तुएं टैक्स फ्री रहेंगी। इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर टैक्स 28% से घटकर 18% होने से वे सस्ती होंगी। मोबाइल और लैपटॉप पर जीएसटी दर 18% ही रहेगी। यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025 सोमवार से प्रारम्भ, इस वर्ष हाथी पर आ रही हैं माँ Next Story


