वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार रूंगटा का जयपुर में हुआ सम्मान, कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

Surya Soni
Published on: 26 Dec 2025 1:50 PM IST
वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार रूंगटा का जयपुर में हुआ सम्मान, कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
X
Advocate SK Rungta: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट संतोष कुमार रूंगटा के वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर गुरुवार को जयपुर के पिंक सिटी प्रैस क्लब में उनका सम्मान किया गया। पहली बार किसी भारतीय को वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन की अध्यक्षता मिली हैं। जयपुर के पिंक सिटी प्रैस क्लब में हुए इस सम्मान समारोह में राजस्थान नेत्रहीन सेवा संघ के महासचिव जयराम मीणा ने उनका सम्मान गया। इस मौके पर पूर्व विधायक जीतराम चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

झुंझुनू जिले के मूल निवासी हैं रूंगटा

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट संतोष कुमार रूंगटा हाल ही में वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन का अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बता दें पिछले चालीस साल से अब तक वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन की अध्यक्षता यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों के हाथ में रही है। पहली बार भारत के संतोष कुमार रूंगटा, इस संस्था के चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं जो राजस्थान के झुंझुनू जिले के मूल निवासी हैं। राजस्थान नेत्रहीन सेवा संघ की तरफ से सीनियर एडवोकेट संतोष कुमार रूंगटा का सम्मान किया गया।

तीसरी कक्षा में ही वकालत की ठान ली

पिछले चार दशकों से, सीनियर एडवोकेट संतोष कुमार रूंगटा दृष्टिबाधित और अन्य विकलांग लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। सीनियर एडवोकेट संतोष कुमार रूंगटा ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि ''तीसरी कक्षा में ही मैंने तय कर लिया था कि अगर मुझे दृष्टिबाधित लोगों के जीवन में कुछ बदलाव लाना है, तो इसके लिए वकालत ही एकमात्र पेशा है। मैंने इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई की।”

वर्ल्ड कप विजेता टीम की खिलाड़ी का भी हुआ सम्मान

सम्मान समारोह में रूंगटा के साथ ही अन्य दृष्टि दिव्यांगों हस्तियों का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित दो दृष्टि दिव्यांग अधिकारियों तथा वर्ल्ड कप जीत कर आई सिमरनजीत कौर का सम्मान किया गया। राजस्थान नेत्रहीन सेवा संघ के महासचिव जयराम मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में कहां तेजस्वी यादव से हुई चूक..? 'MY' फेक्टर भी नहीं चला बिहार में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
Surya Soni

Surya Soni

Next Story