फिर गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, एशिया कप की प्लेइंग 11 के लिए दावा किया मजबूत

Surya Soni
Published on: 31 Aug 2025 4:01 PM IST
फिर गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, एशिया कप की प्लेइंग 11 के लिए दावा किया मजबूत
X
Rinku Singh: बीसीसीआई ने हाल ही में एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया था। इसमें पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रिंकू सिंह को जगह मिलनी मुश्किल हैं। लेकिन अचानक रिंकू सिंह के नाम आने से उनके फैंस काफी खुश हो गए। अब रिंकू सिंह ने भी अपना दावा प्लेइंग 11 के लिए काफी मजबूत किया हैं। एशिया कप से पहले अभी रिंकू सिंह UP टी-20 लीग में खेल रहे हैं। इस लीग में वो मेरठ मैवरिक्स के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।

रिंकू सिंह ने नाबाद 78 रन बनाए

रिंकू सिंह यूपी टी-20 लीग में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी से मेरठ मेवरिक्स इस समय पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। शनिवार को खेले गए मैच में उन्होंने काशी रुद्रास के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 78 रन तूफानी पारी खेली। रिंकू ने इस इस पारी में 6 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत मेरठ मेवरिक्स 7 विकेट से जीत दर्ज की।

एशिया कप की टीम में शामिल रिंकू सिंह

एशिया कप की टीम में शामिल रिंकू सिंह का बल्ला जमकर रन बरसा रहा हैं। अब उनके फैंस को रिंकू सिंह से एशिया कप में भी कुछ इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद हैं। एशिया कप में भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ बड़ा मुकाबला है। अगर भारत और पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंची तो इन दोनों के बीच दूसरा मैच 21 सितंबर को होगा। ये भी पढ़ें: एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story