Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kolkata Nabanna March: नबन्ना मार्च के दौरान बवाल, पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

Kolkata Nabanna March: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हो रहे 'नबन्ना मार्च' के दौरान बड़े पैमाने पर बवाल हुआ। यह मार्च आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए एक रेप और मर्डर मामले में न्याय की मांग को लेकर...
featured-img

Kolkata Nabanna March: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हो रहे 'नबन्ना मार्च' के दौरान बड़े पैमाने पर बवाल हुआ। यह मार्च आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए एक रेप और मर्डर मामले में न्याय की मांग को लेकर आयोजित किया गया था। हजारों की संख्या में छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय भवन, जिसे नबन्ना कहा जाता है, का घेराव करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उनकी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा-'मैं भी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं'

पुलिस ने की पानी की बौछार

प्रदर्शनकारियों की एक तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति भी नजर आया, जो गेरुआ वस्त्र पहनकर और हाथ में तिरंगा लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल था। जब पुलिस ने उस बुजुर्ग पर पानी की बौछार की, तो उसने इशारों में पुलिस को शर्म करने की सलाह दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग ने पहले पानी डालने के लिए इशारा किया और फिर दोनों हाथों से शर्म करने की ओर इशारा किया। यह दृश्य ममता बनर्जी की सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।

Kolkata Nabanna protest: Police lathi-charge, use tear gas, water cannons to protesters

ममता बनर्जी इस्तीफा दें

यह प्रदर्शन आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक  डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के विरोध में था। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनकी मांग है कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और ममता बनर्जी इस्तीफा दें। मार्च हावड़ा के संतरागाची और उत्तर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुआ था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की और नबन्ना की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरिकेड्स लगाए।

ये भी पढ़ें- क्या है 'नबन्ना अभिजन'? जिसके लिए ममता सरकार ने तैनात किए 6,000 पुलिसकर्मी

पूरी तरह से अराजनीतिक है ये रैली

‘छात्रसमाज’ के प्रवक्ता सयान लाहिड़ी ने कहा कि यह रैली पूरी तरह से अराजनीतिक है और उनका उद्देश्य शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग को रखना है। लाहिड़ी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को उकसाए जाने के बावजूद, वे न्याय की मांग को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार से अपील की है कि वे आरजी कर अस्पताल की घटना के पीड़ित और उसके परिवार के लिए न्याय की मांग को गंभीरता से लें।

ट्रेंडिंग खबरें

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज