Friday, July 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hanuman Jyanti : हनुमान जयंती पर भीलवाड़ा में लगेगा 3100 किलो कतली का भोग

भीलवाड़ा। हनुमान जयंती का महोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसे लेकर शहर में अलग-अलग स्थान पर आयोजन किए जाएंगे। मुख्य आयोजन आश्रम पंचमुखी दरबार में होगा। स्वर्णचोला चढ़ाया जाएगा। साथ ही नमक चमक अभिषेक होगा। शहर में संकट मोचन...
featured-img

भीलवाड़ा। हनुमान जयंती का महोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसे लेकर शहर में अलग-अलग स्थान पर आयोजन किए जाएंगे। मुख्य आयोजन आश्रम पंचमुखी दरबार में होगा। स्वर्णचोला चढ़ाया जाएगा। साथ ही नमक चमक अभिषेक होगा। शहर में संकट मोचन हनुमान जी महाराज के मंदिर पर 3100 किलोग्राम काजू कतली का भोग लगाया जाएगा।

संकट मोचन हनुमान मंदिर के भजन बाबू गिरी महाराज ने बताया कि तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या स्वर्ण चोला दर्शन व संगीत में सुंदरकांड पाठ रखा गया है। सोमवार रात 8 बजे प्रसिद्ध भजन गायक नरेश सैनी, कोमल शर्मा व बिंदु भाई अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।

23 अप्रैल को दोपहर 12:15 बजे स्वर्ण चोला दर्शन होंगे भीलवाड़ा हेड पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हनुमान महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वर्ण चोला दर्शन के बाद महा आरती और 3100 किलो काजू कतली का महा भोग लगाया जाएगा। इसी दिन शाम को रात 8 बजे श्री बालाजी सत्संग एसके खंडेलवाल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।

पहलवान करेंगे अखाड़ा प्रदर्शन

भीलवाड़ा शहर में आश्रमों और मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा है। मंदिरों और आश्रमों पर पूर्व संध्या पर आज शाम को भजन संध्या, सुंदरकांड पाठ के साथ ही अखंड रामायण पाठ की शुरुआत होगी। शहर में हनुमान जन्मोत्सव पर कल सुबह दो स्थानों से शोभायात्रा के साथ अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

रपट के हनुमान मंदिर से शोभायात्रा शुरू होगी। शोभायात्रा महंत बलरामदास जी महाराज के सानिध्य में पहलवान अखाड़ा प्रदर्शन करेंगे। वहीं काका गुरुहनुमान मंदिर से संजय कॉलोनी और नेहरू रोड पर शोभायात्रा के साथ अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। शाम को निकलने वाली शोभायात्रा में दुर्गाशक्ति एक दर्जन अखाड़े बालिकाओं की ओर से तलवारबाजी का प्रदर्शन होगा।

यह भी पढ़ें: Hanuman Temples: हनुमान गढ़ी से संकट मोचन तक ये हैं भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, हनुमान जयंती के दिन जरूर करें दर्शन

ट्रेंडिंग खबरें

कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, नजफगढ़ के मित्राऊं गांव से दबोचा गया अपराधी

UP Tourism: उत्तर प्रदेश में 2028 तक पर्यटकों की संख्या 80 करोड़ तक पहुंचने की संभावना

नकली कीटनाशक के लेकर केंद्रिय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए सख्त, 'किसी भी हालत में नकली कीट बिकने नहीं पाएं'

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, ऐसा करने वाले और दूसरे पीएम

Cholestrol Control: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की समस्या को दूर करने में मददगार है ये घरेलू तरीके

राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत

इस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज