Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kangana Ranaut : BJP आला कमान की कंगना को चेतावनी, कहा- अनर्गल और हर मुद्दे पर बयान ना दें

Kangana Ranaut : भाजपा नेतृत्व ने कंगना रनौत को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अनर्गल बयानबाजी से बचें और हर मुद्दे पर बयान देने से परहेज करें। पार्टी ने कहा है कि कंगना रनौत को किसी भी मुद्दे...
featured-img

Kangana Ranaut : भाजपा नेतृत्व ने कंगना रनौत को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अनर्गल बयानबाजी से बचें और हर मुद्दे पर बयान देने से परहेज करें। पार्टी ने कहा है कि कंगना रनौत को किसी भी मुद्दे पर बयान देने की अधिकृतता प्राप्त नहीं है, और उनका बयान पार्टी का बयान नहीं है।

किसान आंदोलन पर दिया विवादित बयान

कंगना रनौत ने हाल ही में किसान आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस दौरान कई हत्याएं और बलात्कार हुए थे। उनके इस बयान ने विवाद को जन्म दिया है और इस मुद्दे पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। बीजेपी ने इस तरह के बयानों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है और कंगना को चेतावनी दी है कि वे भविष्य में ऐसे बयानों से बचें।

ये भी पढ़ें:  West Bengal: ममता बनर्जी के भतीजे अभ‍िषेक की बेटी को मिली रेप की धमकी

कंगना ने कहा था, 'भारत में इस्लामिक शक्तियां सक्रिय हैं'

कंगना रनौत ने कुछ समय पहले भारत में इस्लामिक शक्तियों के सक्रिय होने की बात भी की थी। उन्होंने कहा था कि भारत में सनातन धर्म को मजबूत करने की जरूरत है और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना आवश्यक है। कंगना का यह बयान भी विवाद का कारण बना था, जिससे पार्टी की नीति और उनके बयानों के बीच मतभेद स्पष्ट हो गए हैं।

बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्तों पर भी दिया था बयान

कंगना ने बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्तों पर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भय और धमकियों का सामना कर रहे हैं। कंगना ने आरोप लगाया कि पहले भारत का बांग्लादेश के साथ मधुर संबंध था, लेकिन अब राजनीतिक विवादों के कारण इन रिश्तों में जटिलता आ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में बांग्लादेश में इस्लामिक शक्तियों के और अधिक उग्र होने की संभावना है।

बीजेपी के द्वारा कंगना रनौत को दिए गए निर्देश से यह स्पष्ट होता है कि पार्टी अपने सार्वजनिक बयान और छवि को लेकर गंभीर है और चाहती है कि उसके नेता और समर्थक जिम्मेदारीपूर्वक बयान दें।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा-'मैं भी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज