RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ पर बवाल, BJP ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Amit
By Amit
Published on: 5 Jun 2025 1:00 PM IST
RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ पर बवाल, BJP ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
X
RCB Victory Parade Stampede Politics: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की विक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। इस घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस हादसे को लेकर बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी ने इस दुर्घटना को 'सरकारी विफलता' और 'राजनीतिक लालसा' का नतीजा बताया है। बीजेपी का कहना है, "यह केवल भगदड़ नहीं थी, बल्कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की आपसी खींचतान से पैदा हुई एक सरकार-निर्मित त्रासदी थी।"
संबित पात्रा ने किए राहुल गांधी से ये सवाल
आरसीबी की विक्ट्री परेड से पहले मची भगदड़ पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सवाल खड़े किए हैं। संबित पात्रा ने कहा, "हर दिन राहुल गांधी उनकी सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाते हैं। लेकिन, जब इतने लोग एक दुर्घटना में मारे गए तब राहुल गांधी कहां हैं? राहुल गांधी को तुरंत इस हादसे पर कार्रवाई करें और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Karnataka Deputy CM DK Shivakumar) को दिल्ली तलब करें।"
कैसे पहुंच गए 3 लाख लोग?: संबित पात्रा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "इस पूरे मामले की नैतिक जिम्मेदारी (RCB Victory Parade Stampede) लेते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को जल्द से जल्द इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही डीके शिवकुमार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। आरसीबी की विक्ट्री परेड में आखिर 3 लाख लोग कैसे पहुंच गए? क्या उनके लिए परमिशन दी गई थी? जब पुलिस ने इजाजत नहीं दी, तब यह विक्ट्री मार्च कैसे हुआ?" [caption id="attachment_91816" align="alignnone" width="1200"]
RCB Victory Parade Stampede Politics[/caption] एक ओर लोग मर रहे थे, दूसरी ओर जश्न मनाया जा रहा था: BJP विक्ट्री परेड से पहले हुई लापरवाही को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "जब लोग मर रहे थे, तब वहां जश्न मनाया जा रहा था। आज भी 50 लोग अस्पताल में घायल हैं। यह बेहद शर्मनाक है। इतना ही नहीं आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल खुद कह रहे हैं कि उन्हें इस कार्यक्रम (Chinnaswamy stadium rcb stampede) के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में यह स्पष्ट है कि इतने बड़े आयोजन में भारी लापरवाही बरती गई, जिसका खामियाजा मासूम जनता को भुगतनी पड़ रही है।"
ये भी पढ़ें: RCB की जीत का जश्न मातम में बदला! चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ में 11 मौतों का जिम्मेदार आखिर कौन?
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ​कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका में बताया ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' क्यों रखा गया?
Amit

Amit

Next Story