BJP सांसद का विवादित बयान: सिंदूर लुटने वाली महिलाओं को बताया कायर, कहा- नहीं था साहस!

Rajesh Singhal
Published on: 25 May 2025 9:59 AM IST
BJP सांसद का विवादित बयान: सिंदूर लुटने वाली महिलाओं को बताया कायर, कहा- नहीं था साहस!
X
Ram Chander Jangra: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां भारत पूरी तरह ऑपरेशन सिंदूर के प्रति अपनी एकजुटता दिखा रहा, वहीं कुछ सियासती लोग विवादित बयान देकर सेना से लेकर पीड़ितों का अपमान कर रहे हैं। बीजेपी के एक और सांसद ने अब पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारीजन पर बेहद शर्मनाक बयान देकर सबको चौका दिया है। हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि कहा कि जिनका सिंदूर छीना गया,(
Ram Chander Jangra
) उनमें वीरांगना का भाव नहीं था। महिलाओं को आतंकियों से मुकाबला करना चाहिए था, अगर वह हाथ जोड़ने की बजाय सामना करती तो कम लोग मरते।

महिलाओं से ‘वीरता’ की अपेक्षा जताई

सांसद जांगड़ा ने कहा कि महिलाएं सिर्फ पीड़िता नहीं। महिलाओं को आतंकी हमलों के सामने भी डरने की बजाय साहस का परिचय देना चाहिए। जांगड़ा का यह बयान बीजेपी को एक बार फिर परेशानी में डाल दिया है। अभी मध्य प्रदेश में उसके दो नेताओं का विवादित बयान सुर्खियों में बना ही हुआ था कि सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने नया विवाद खड़ा कर दिया।

दीपेंद्र हुड्डा को कहा अहंकारी

सांसद जांगड़ा ने रोहतक मीटिंग में कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व डीसी के बीच प्रोटोकॉल को लेकर हुई बहस पर दीपेंद्र को अहंकारी कहा। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा समय पर मीटिंग में आते तो डीसी उन्हें रिसीव जरूर करते। वहीं कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा से भाजपा पार्षद द्वारा मारपीट करने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि भले ही अरोड़ा कांग्रेस विधायक हों, पर उनकी बात सही थी कि बैठक में प्रतिनिधि ना आए।

राहुल गांधी पर क्या बोले जांगड़ा?

जांगड़ा ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी ज़ुबानी हमला बोला। कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर अपने देश के बारे में गलत बोलते हैं। ऐसे में उन्हे कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर की सराहना की और कहा कि शशि थरूर बुद्धिजीवी हैं और ऑपरेशन सिंदूर के डेलिगेट में शामिल होकर अलग-अलग देशों में पाक की असलियत उजागर कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: दिल्ली से चल रहा जासूसी नेटवर्क...! 2020 से अब तक पकड़े पाक हाईकमीशन के 6 अफसर यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान...अब चीन के साथ मिलकर बना रहा क्या प्लान?
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story